एमवायएच / ड्यूटी के दौरान नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से परिजन ने की मारपीट, गुस्साए स्टाफ ने काम बंद किया
एमवायएच में ड्यूटी कर रही नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ सोमवार को परिजन ने मारपीट कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस को देने के बजाय रवाना कर दिया, जिसके बाद गुस्साई सभी छात्राएं और स्टाफ काम बंद कर गेट पर खड़ा हो गया। उन्होंने परिजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वे अधीक्षक कार्यालय भी पहुंचे।
यह घटना मेडिसिन विभाग के वार्ड 23 में सुबह 8.30 बजे हुई। राजकुमार नाम का मरीज भर्ती है, जिसके साथ कोई पुरुष रिश्तेदार भी थी। सुबह ड्यूटी कर रही दो छात्राओं से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद बात इतनी बिगड़ी कि वह धमकाने लगा और यहां तक कह डाला कि अस्पताल से बाहर निकलो, फिर बताता हूं। पीडितों का कहना है कि वह मारपीट करने लगा। हमें अपशब्द कहने लगा। नर्सेस एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक का कहना है कि ऑन-ड्यूटी नर्स के साथ मारपीट की गई। सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे पुलिस के हवाले नहीं किया। ऐसे में सुरक्षा की क्या गारंटी? छात्राओं को गालियां तक दी गई। हम चाहते हैं कि परिजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए।