पन्ना / दो हीरा तस्कर गिरफ्तार, 35 हजार में बेच दिए लाखों रुपए के हीरे

पन्ना / दो हीरा तस्कर गिरफ्तार, 35 हजार में बेच दिए लाखों रुपए के हीरे



पुलिस ने दो हीरा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास लाखों रुपए के हीरे जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि तस्कर लाखों रुपए का हीरा मात्र 50 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


जानकारी के अनुसार जिले की बृजपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अच्छी किस्म का हीरा 50 हजार तक में बेच देते हैं। हीरा लेने दूसरे प्रांतों से लोग इनके पास रात में आते हैं या तस्कर खुद हीरे देना बाहर चले जाते थे। 



मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ज्ञानी कोरी पिता स्वामीदीन निवासी बड़ी मडैय़न ने शासकीय नाला से अवैध रूप से खदान लगाए हुए था। जहां से उसे पांच नग हीरा मिले हैं। उक्त हीरों को उसने चोरी छिपे जबेर खां पिता जफर मोहम्मद निवासी रानीगंज को बेच दिया है। 


जफर गांधी चौक पन्ना में घड़ी की दुकान चलाता है। उसने पांच नग हीरे महज 35 हजार 100 रुपए में खरीदे हैं। अवैध रूप से बेचे गए हीरों की राशि लेकर ज्ञानी कोरी पन्ना से बड़ी मडैय़न जा रहा था। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में सभी हीरा जैम क्वालिटी के पाए गए है। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।


Popular posts
कोरोनावायरस का असर / बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 10 दिनों के लिए बंद किया जा सकता है
एमवायएच / ड्यूटी के दौरान नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से परिजन ने की मारपीट, गुस्साए स्टाफ ने काम बंद किया
Image
अमेरिका / बुधवार को 1285 अंकों की गिरावट के साथ खुला डाउ जोंस, एशिया और यूरोप के सभी बाजारों में गिरावट
निर्भया के दुष्कर्मियों का आखिरी दिन तिहाड़ में / चारों दोषी फांसी से 12 घंटे पहले तक अजीब हरकतें कर रहे, विनय अनाप-शनाप बोल रहा, पवन जेल स्टाफ को गालियां दे रहा
न्यूयॉर्क टाइम्स से / कोरोना के चलते अमेरिका में 2 सप्ताह में एक करोड़ लोग बेरोजगार, पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया