पन्ना / दो हीरा तस्कर गिरफ्तार, 35 हजार में बेच दिए लाखों रुपए के हीरे
पुलिस ने दो हीरा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास लाखों रुपए के हीरे जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि तस्कर लाखों रुपए का हीरा मात्र 50 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले की बृजपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अच्छी किस्म का हीरा 50 हजार तक में बेच देते हैं। हीरा लेने दूसरे प्रांतों से लोग इनके पास रात में आते हैं या तस्कर खुद हीरे देना बाहर चले जाते थे।
मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ज्ञानी कोरी पिता स्वामीदीन निवासी बड़ी मडैय़न ने शासकीय नाला से अवैध रूप से खदान लगाए हुए था। जहां से उसे पांच नग हीरा मिले हैं। उक्त हीरों को उसने चोरी छिपे जबेर खां पिता जफर मोहम्मद निवासी रानीगंज को बेच दिया है।
जफर गांधी चौक पन्ना में घड़ी की दुकान चलाता है। उसने पांच नग हीरे महज 35 हजार 100 रुपए में खरीदे हैं। अवैध रूप से बेचे गए हीरों की राशि लेकर ज्ञानी कोरी पन्ना से बड़ी मडैय़न जा रहा था। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में सभी हीरा जैम क्वालिटी के पाए गए है। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।